क्या आपकी ये आदतें बना रही हैं आपको गरीब?

 आदत 1 – बिना योजना के खर्च हर महीने की आमदनी का कोई हिसाब-किताब नहीं। जो आया, वो उड़ाया — यही आदत आपको कभी बचत नहीं करने देती।

आदत 2 – दिखावे के लिए खर्च करना दूसरों को प्रभावित करने के लिए महंगी चीजें खरीदना। यह आदत आपके बजट को चूस लेती है और खाली जेब कर देती है।

आदत 3 – समय की बर्बादी हर दिन घंटों मोबाइल पर, बेकार की बातें, बिना किसी उद्देश्य के समय गंवाना। समय की बर्बादी = अवसरों की बर्बादी = आय का नुकसान।

आदत 4 – सीखने से भागना नई बातें सीखना, हुनर बढ़ाना छोड़ देना। जो रुका, वो पीछे छूटा — और कमाई भी।

गरीबी केवल किस्मत नहीं, आपकी आदतों का परिणाम भी हो सकती है। आज से ही इन आदतों को बदलें — ताकि कल बेहतर हो।